आरपीएफ ने पांच टिकट के सकत दलाल को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार टिकट दलाल

 News4 bxr 
बक्सर। पर्सनल आईडी बनाकर रेलवे टिकट का कारोबार करते एक टिकट दलाल को पांच ई-टिकट के साथ आरपीएफ ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि  आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के हनुमान फाटक के पास माँ अम्बे कम्युनिकेशन सेंटर में रेलवे टिकट का कारोबार किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस पुलिस ने रेकी किया। जहा टिकट का कारोबार करने का पुख्ता सबूत पाया। 
पुलिस ने अहले सुबह माँ अम्बे कम्यूनिकेशन खुलते ही दुकान में छापेमारी करते हुए पांच रेलवे टिकट के साथ दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दुकानदार की पहचान हनुमान फाटक निवासी मुकुल कुमार के रूप में किया गया। आरपीएफ के पूछताछ में दुकानदार मुकुल कुमार ने बताया कि पर्सनल आईडी पर रेलवे टिकट बनाकर कारोबार कर रहे थे। आरपीएफ इंचार्ज दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर माँ अम्बे कम्युनिकेशन में छापेमारी करते हुए रेलवे के पांच ई-टिकट के साथ दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है। 
उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसके पास एक तत्काल ई-टिकट, 4 पुराना टिकट, कंप्यूटर सेट , 1 प्रिंटर और एक हजार रुपए बरामद किया है। उन्होंने बताया कि अवैध रूप से टिकट का कारोबार करने वाले दलाल को जेल भेज दिया गया है।

Popular posts from this blog

चाकू से हमले कर छात्र ने ऑटो चालक को किया घायल

राहुल कुमार बने इटाढ़ी के नए थानेदार

एसपी ने 281 गार्ड का किया तबादला