एसपी ने 281 गार्ड का किया तबादला
- Get link
- X
- Other Apps
बक्सर | क्राइम कंट्रोल को लेकर जिले के कप्तान ने भारी संख्या में पुलिस गार्ड का तबादला किया है। थाना गार्ड से लेकर अधिकारियों के गार्ड को भी बदला गया है। बताया जा रहा है कि एसपी नीरज कुमार सिंह ने हवलदार और सिपाही का तबादला एक रूटीन के तहत किया है। सभी जवानों को जल्द पोस्टिंग किए गए स्थानों पर योगदान करने का निर्देश जारी किया गया है। एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सभी हवलदार और पुलिस जवान की तबादला एक रूटीन वे में किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी को आदेश जारी किया गया है कि पोस्टिंग वाले जगह पर तत्काल ज्वाइन कर विभाग को सूचित करने को कहा गया है। बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से जिले में क्राइम ग्राफ में वृद्धि देखा जा रहा था। जिसको देखते हुए एसपी यह बड़ी कार्रवाई की है।ट्रांसफर पोस्टिंग होने के बाद करें ग्राफ में गिरावट होगा।
- Get link
- X
- Other Apps