राहुल कुमार बने इटाढ़ी के नए थानेदार
बक्सर। एसपी नीरज कुमार सिंह ने इटाढ़ी थाना का कमाल डीआयु के राहुल कुमार को सौंप दिया। इटाढ़ी के थानेदार राजेश मालाकार के कमान को एसपी ने राहुल को सौंपा है। बताया जा रहा है कि राजेश मालाकार ने एसपी को लिखित आवेदन देकर थाना प्रभारी पद से मुक्त होने का आग्रह किया था। आवेदन पर एसपी ने कार्रवाई करते हुए उनको थानेदार पद से मुक्त कर दिया।
एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि राजेश मालाकार ने दिए आवेदन में बताया था कि माता-पिता वृद्ध होने के करण बीमार रहते हैं, जिसकी देखभाल और इलाज कराने में परेशानी हो रही है। उनके आवेदन पर विचार करते हुए उनको थानेदार पद से मुक्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अभी उनको पुलिस लाइन में क्लोज किया गया है। आवश्यकता अनुसार उनकी ड्यूटी दूसरी जगह लगाई जाएगी।