होली के लिए मंगाई गई शराब को पुलिस ने गंगा घाट से किया जब्त
48 घंटे में 54 कार्टून शराब जब्त, पुलिस कर रही शराब तस्करो जांच
बक्सर। होली पर्व को रंगीन बनाने को लेकर शराब माफ़ियाओ द्वारा गंगा नदी के रस्ते शराब की तस्करी जोरो पर है। पुलिस ने शराब तस्करो के मसूबे को नाकाम करते हुए गंगा घाट से 48 घंटे के अंदर 54 कार्टून शराब जब्त कर तस्कर की पहचान में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि औद्योगिक थाना पुलिस और उत्पाद विभाग पुलिस ने अलग अलग जगहों पर छापेमारी करते हुए शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक औद्योगिक थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के मझरिया गांव के गंगा घाट से गुप्त सूचना पर 27 कार्टून शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करते हुए मौके से तीन बाइक को जब्त किया है। वही उत्पाद पुलिस ने अहिरौली अर्जुन पुर गंगा घाट के बीच से 27 कार्टून शराब को बरामद किया है।दोनों शराब की खेप यूपी से गंगा नदी के रस्ते से तस्करी कर लाया जा रहा था। तभी पुलिस ने रेड करते हुए बरामद कर लिया था।
उत्पाद अधीक्षक देवेन्द्र कुमार ने बताया कि चुरामनपुर घाट के समीप थोड़ी हलचल दिखाई देते ही उत्पाद विभाग की नौका को घाट की ओर मोड़ा गया। उत्पाद पुलिस अभी दूर ही थी कि घाट पर नौका से शराब की पेटियां उतारते कुछ लोग दिखाई दिए। जब तक उत्पाद पुलिस घाट पर पहुंचती उसके पहले पुलिस को देखते ही तस्कर मौके से शराब छोड़ फरार हो गया।
औद्योगिक थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर मझरिया गंगा घाट पर छापेमारी करते हुए 27 कार्टून शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। वही, मौके से पुलिस तीन बाइक को जब्त किया है। बाइक के कागजात के आधार पर तस्कर की पहचान की जा रही है।