अहले सुबह सेंट्रल जेल में छापेमारी,मचा हड़कम्प


News4bxr : बक्सर । गुरुवार की अहले सुबह एसडीएम और डीएसपी के नेतृत्व सेंट्रल जेल में हुई छापेमारी के बाद कैदियों के बीच हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सेंट्रल जेल से कुछ कैदी फोन से बात कर रहे हैं। सूचना मिलते ही एसडीएम और डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। डेढ़ घण्टे की छापेमारी में सेंट्रल जेल पुलिस को आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ।
 डीएसपी गोरख राम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ कैदी सेंट्रल जेल के अंदर मोबाइल का प्रयोग कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी की। लेकिन पुलिस ने जेल से कोई आपत्तिजनक समान बरामद नही किया। उन्होंने बताया कि पुलिस सेंट्रल जेल के अंदर की हर गतिविधि पर नजर रख रही है। अगर फिर ऐसी कोई शिकायत मिलती है तो त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की जाएगी।


Popular posts from this blog

चाकू से हमले कर छात्र ने ऑटो चालक को किया घायल

राहुल कुमार बने इटाढ़ी के नए थानेदार

एसपी ने 281 गार्ड का किया तबादला