होली पर्व में ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए सादे लिबास में सुरक्षाकर्मी तैनात


बक्सर। रेल पुलिस ने होली पर्व में दूसरे प्रदेश से आने वाले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर ट्रेनों में गश्ती बढ़ा दी है।दिल्ली, पंजाब,गुजरात और महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर दिया गया है।वर्दी वाले सुरक्षा कर्मियों के साथ सादे लिबास में भी सुरक्षा कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। रेल पुलिस ने महिला रेल यात्रियों को सुरक्षा को लेकर बड़े बंदोबस्त किया है। 
महिलाओ की सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस ने सखी महिला पुलिस की भी तैनाती की है। सखी महिला पुलिस ट्रेन में अकेले यात्रा कर रही महिलाओ के पास जाकर उनकी सुरक्षा को लेकर जागरूक करेगी। पुलिस महिला रेल यात्री की पूरी जानकारी लेगी की कहा से कहा तक जाना है। महिलाओं को बताया जाएगा कि सफर में किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो तत्काल ही 139 पर कॉल कर सहायता ले सकती हैं।
आरपीएफ इंचार्ज दीपक कुमार ने बताया कि नशाखुरानी गिरोह से रेल यात्रियों बचने को लेकर दानापुर रेल मंडल के स्तर से मॉनेटरिंग की जा रही है। क्योकि,पर्व के दौरान ट्रेनों में नशाखुरानी गिरोह सक्रिय हो जाता है। गिरोह भोले-भाले यात्रियों को अपना शिकार बना लेते हैं। उन्होंने बताया कि महिला यात्रियों को इस समस्या से बचाने के लिए आरपीएफ के द्वारा मेरी सहेली टीम को सक्रिय कर दिया गया है। सहेली टीम को ट्रेनों के अलावे प्रमुख रेलवे स्टेशन पर भी तैनात किया गया है की जरूरत पड़ने पर टीम तत्काल एक्शन में आकर ट्रेनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा तैनात हो जाए।


 

Popular posts from this blog

चाकू से हमले कर छात्र ने ऑटो चालक को किया घायल

राहुल कुमार बने इटाढ़ी के नए थानेदार

एसपी ने 281 गार्ड का किया तबादला