सनकी बेटा ने की माँ की हत्या,गिरफ्तार
पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुचे पुलिस और परिजन
बक्सर । सिमरी थाना क्षेत्र के एकौना गांव में एक कलयुगी सनकी पुत्र ने धारदार हथियार से वॉर करते हुए अपनी माँ को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के जुर्म में पुलिस ने धरेदार हथियार और सनकी पुत्र को गिरफ्तसर कर लिया है। मृतक महिला की पहचान राधिका देवी के रूप में कई गई है।बताया जा रहा है कि इकौना गांव में परिवारिक कलह से तंग सनकी पुत्र ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।
किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि सनकी पुत्र ने मां की जान लेने पर उतारू हो गया। घर में रखे गड़ासा से अपनी मां पर वार करते हुए चेहरा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना में महिला की मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल सिमरी थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सिमरी थाना पुलिस ने हत्या में उपयुक्त हुए गड़ासा को बरामद करते हुए पुत्र मृत्युंजय गोड़ को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि इकौना गांव के मृत्युंजय गोड़ अपनी मां राधिका देवी की निर्मम तरीके से हत्या कर दिया है। हत्या के जुर्म में पुत्र को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दी है।