चलती कार में लगी आग स्थानीय की मदद से आग पर पाया गया काबू
बक्सर - बस और एम्बेसडर कार में टक्कर के बाद कार में आग लग गई। आग लगने के बाद चारो तफरी अफरा तफरी मच गई।
अन्न फानन में स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। कार में सवार लोगों ने किसी तरह से कार से निकल कर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि बक्सर रेलवे स्टेशन से सवारी कार रेल यात्रियों को लेकर यूपी के बलिया जा रही थी। जैसे ही कार बक्सर गोलम्बर के पास पहुंची तभी दूसरी तरफ से आ रही बस से सीधी टक्कर हो गई।टक्कर होने के बाद कार में आग लग गई।
जब तक कोई कुछ समझ पता तब तक कार धू धू कर जलने लगी। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। वही पास के विश्वामित्र हॉस्पिटल के कर्मियों ने अस्पताल के फायर से आग पर काबू पाया। हॉस्पिटल के मैनेजर दामोदर उपाध्याय ने बताया कि अस्पताल में सूचना मिली की पास में एक कार में आग लग गई है। सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए अस्पताल में लगाए गए फायर को लेकर मौके पर पहुंच कर आग बुझाने के प्रयास क्या जाने लगा। कड़ी मस्कत से आग पर स्थानीय और नगर थनानेदार के सहयोग से काबू पाया गया है।