तेज रफ्तार एम्बुलेंस पलटी बाल बाल बचे चालक
बक्सर। औद्योगिक थाना के पास एक अनियंत्रित एम्बुलेंस पलटने से एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया। गनीमत रहा की एम्बुलेंस चालक दुर्घटना में बाल बाल बच गया। उसको हल्की चोटे लगी। दुर्घटना के बाद पुलिस ने एम्बुलेंस को जब्त करते हुए जख्मी पुलिस कर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहा प्राथमिकी इलाज के बाद उसे आराम करने को लेकर डॉक्टर ने छुट्टी कर दिया।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम एक एम्बुलेंस तेज रफ्तार में कही जा रही थी तभी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना इतना भयावह था कि एम्बुलेंस बीच सड़क पर कई पटलटी खाई, लेकिन चालक को कुछ नहीं हुआ।वाहन को पलते देख चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि एनएच 84 पर एक एम्बुलेंस तेज रफ्तार से जा रही थी। चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं कर पाया और एम्बुलेंस बीच ही पलट गई। उसी दौरान एक पुल्सकर्मी सड़क क्रास कर रहा था जो अनियंत्रित एम्बुलेंस की चपेट में आ गया। उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस को पुलिस जब्त कर जांच कर रही है।