सेवानिवृत हुए रेल अधिकारी को दी गई विदाई



NEWS4BXR : बक्सर। बक्सर रेलवे स्टेशन के सीआईटी वीरेंद्र ओझा के सेवानिवृत होने के बाद सम्मान समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन रेलयात्री कल्याण समिति और रेल परिवार के संयुक्त तत्वाधान में किया गया था। विदाई समारोह के दौरान आरा स्टेशन से सेवानिवृत्त हुए आरा सीआईटी शम्भू नाथ तिवारी का का भी सम्मान के साथ बक्सर में विदाई की गई। समारोह की अध्यक्षता सीआईटी रमेश चन्द्र सिंह एवं संचालन रेल यात्री कल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण बिहारी चौबे ने किया।
 मुख्य अतिथि के तौर पर आईपीएस आनंद मिश्रा मौजूद थे। आईपीएस आनंद मिश्रा ने कहा कि सेवानिवृत्त सीआईटी वीरेंद्र ओझा से बहुत कुछ सीखने को मिला है। हमेसा अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के प्रेरणा देते रहते थे।इन्ही के प्रेरणा के फलस्वरूप में इस पद पर काबिज हु। रेल यात्री कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि ये हमलोगों के लिए गर्व की बात है कि ये दोनों सेवानिवृत्त सीआईटी अपने 37 वर्षों के विभागीय सेवा में सबसे ऊपर उठ कर काम किए और रेल का मान समान बचा कर रखे। रेलवे और अपने ऊपर किसी प्रकार का दाग नहीं लगने दिया।  
समारोह की अध्यक्षता कर रहे बक्सर के सीआईटी रमेश चन्द्र सिंह ने कहा कि सेवा से सेवानिवृत्त हो गये हो, लेकिन हम लोगों के दिल में आपका स्थान हमेशा बने रहेंगे। समारोह में बिजेन्द्र यादव, अनिल सिंह, पंकज पटेल, मनोज सिंह, रवींद्र ओझा,संगीता तिवारी, विकास ओझा, एस एस राजन सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार, एवं दानापुर तथा बक्सर के टीटीई, टीसी समेत कई लोग मौजूद थे.

Popular posts from this blog

चाकू से हमले कर छात्र ने ऑटो चालक को किया घायल

राहुल कुमार बने इटाढ़ी के नए थानेदार

एसपी ने 281 गार्ड का किया तबादला