सिमरी में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप




बक्सर। सिमरी थाना क्षेत्र के बगुलाह पट्टी में एक विवाहिता परिवारिक कलह से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। वही, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्या या आत्महत्या मामले की जांच में जुट गई।मृतक महिला की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र बकुल्हा पट्टी के संजय खरवार की पत्नी ज्योति देवी रूप में कई गई।
मृतक के भाई अभिषेख ने बताया कि ज्योति की हत्या ससुराल वाले परिवारी कलह को लेकर कर  दी गई है।उन्होंने बताया कि संजय खरवार से ज्योति देवी की शादी वर्ष 2004 में हिन्दू रीति रिवाज से की गई थी। शादी के कुछ वर्ष बाद संजय ने दूसरी शादी कर लिया था।जिसको लेकर आरा महिला थाना में पीड़ित ने केस दर्ज कराया था।सुलह सपाट होने के बाद ज्योति को संजय अपने घर लाया था।गुरुवार को विवाद इतना बढ़ गया कि ज्योति के पति संजय ने फांसी पर झूला दिया।किसी ग्रामीण ने मामले की जानकारी परिजनों को देते हुए पुलिस को भी दिया था। 
थाना प्रभारी सुनील निर्झर ने बताया पुलिस को सूचना मिली थी एक महिला घर मे फाँसी लगा ली है।मौके पर पहुची पुलिस ने पाया कि महिला को फाँसी से उतार कर जमीन पर लिटाया गया था।उन्होंने बताया कि घर के सभी परिजन फरार है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कर्रवाई की जाएगी।

Popular posts from this blog

चाकू से हमले कर छात्र ने ऑटो चालक को किया घायल

राहुल कुमार बने इटाढ़ी के नए थानेदार

एसपी ने 281 गार्ड का किया तबादला