होली पर्व में हुड़दंग करें वालो पर पुलिस की पैनी नजर- एसपी



बक्सर। होली पर्व में शराब पीकर हुड़दंग करने वालो को इस वर्ष खैर नहीं होगी। क्योकि, पुलिस ने शराब तस्कर और शराबी पर नजर रखने को लेकर एक टीम का गठन कर दिया है। पुलिस टीम शराब तस्करी पर रोक लगाने को लेकर सभी थानेदारो को पुलिस कप्तान ने सख्त आदेश पारित कर दिया है। होली पर्व को लेकर एसपी नीरज कुमार सिंह ने जिले के सभी थानेदारो के साथ समाहरणलय के सभा कक्ष में क्राइम बैठक करते हुए कहा है कि  शराब तस्करी पर रोक लगाना पुलिस का पहली प्राथमिकता है।
 बैठक में एसपी ने सभी थानेदारो को सख्त लफ्जे में आदेश देते हुए कहा की होली पर्व ने शराब पीकर हुड़दंग करने वाले शराबी को चिन्हित करते हुए क़ानूनी करवाई करे।इसके अलावे शराब की तस्करी करने वालों को भी पुलिस चिन्हित हुए उसकी गिरफ्तारी करे। किसी थानेदार के क्षेत्र में शराब तस्करी और शराब पार्टी की सूचना पुलिस मुख्यालय को मिली और पुलिस मुख्यालय के पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराबतो उस एरिये के थानेदार के ऊपर करवाई निचित है। एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि होली पर्व को लेकर जिले के सभी थानेदारो के साथ बैठक करते हुए पर्व को शन्ति रूप से मानाने को लेकर चर्चा किया गया है। उन्होंने बताया कि  पर्व के दौरान शराबी और शराब तस्करी पर रोक लगाने को लेकर कई तरह के रणनीति बनाई गई है। 

इस दौरान अगर किस शराब तस्कर द्वारा शराब की खेप लेकर बिहार में आते हुए पकड़े जाने पर कठोर करवाई की जाएगी। पर्व को शंतिपूर्ण रूप से सम्पन्न करने को लेकर थाना से लेकर जिला स्तर तक कई टीम का गठन किया गया है। जो सूचना मिलते ही उस एरिये में छापेमारी  शराब तस्कर और शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। बैठक में जिले के तीनो डीएसपी और पुलिस इंस्पेक्टर और थानेदार मौजूद थे।

Popular posts from this blog

चाकू से हमले कर छात्र ने ऑटो चालक को किया घायल

राहुल कुमार बने इटाढ़ी के नए थानेदार

एसपी ने 281 गार्ड का किया तबादला