सड़क दुर्घटना में डॉक्टर समेत दो की मौत
बक्सर - बक्सर सासाराम मार्ग के राजपुर थाना क्षेत्र के बसहि पुल के पास एक अनियंत्रित बस और कार की सीधी टक्कर में डॉक्टर समेत दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना इतना भयावह हुआ कि कार पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई। कार में बक्सर के निजी क्लिनिक के डॉक्टर एके सिंह की मौत हो गई। वही, बस में सवार कंडक्टर की मौत दुर्घटना हो गई है।
बताया जा रहा है कि बस चालक बस को तेज रफ्तार में लेकर जा रहा था। आगे से आती कार को देख बस चालक बस पर नियंत्रण नहीं कर पाया और सीधी कार में टक्कर मार दिया। दुर्घटना होने के बाद बस खाई में पलट गई। दुर्घटना के बाद चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने राजपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बक्सर भेज दिया है।