चोरी के मोबाइल के साथ दो चोर गिरफ्तार
गिरफ्तार चोर
News4 bxr : बक्सर । नगर थाना क्षेत्र के धोबी घाट से पुलिस ने चार चोरी के मोबाइल के साथ दो चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि धोबी घाट के पास दो युवक एंड्राइड मोबाइल बेचने के फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस ने बताई जगह पर छापेमारी करते हुए दो युवक को 4 मोबाइल के साथ पकड़ लिया गया। पुलिस के पूछताछ में दोनों चोर ने मोबाइल चोरी कर बेचने की बात कबूल की। गिरफ्तार चोर की पहचान पुलिस नगर थाना के धोबी घाट निवासी अमरीश पांडे और सूरज कुमार के रूप में की है।
थाना प्रभारी दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो चोर को चोरी के चार मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों से पूछताछ कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि 2 दिन पूर्व एक व्यक्ति की मोबाइल चोरी हुआ था।जिसका पहचान कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने मोबाइल चोरी का केस नगर थाने में दर्ज कराया है। अन्य तीन मोबाइल की पहचान की जा रही है।