दो अवैध रेल टिकट दलाल गिरफ्तार, साइबर कैफे की आड़ में रेल टिकट हो रहा था धंधा

बक्सर | आरपीएफ ने मंगलवार को दो साइबर कैफे संचालक को अवैध रूप से रेल टिकट धंधा करने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 
बताया जा रहा यही कि आरपीएफ ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए नवानगर क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर छापेमारी करते दो रेल टिकट दलाल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दलाल के पास से पुलिस 227 रेल टिकट बरामद करते हुए साइबर कैफे के अंदर लगाया हुआ सिस्टम जब्त कर लिया।
 आरपीएफ इंचार्ज दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए नवानगर प्रखंड के केसठ बाजार से ए टू जेड साइबर कैफे संचालक मो. आजाद अंसारी को 222 रेल टिकट के साथ गिरफ्तार किया गया है। वही पुलिस दंगवली गांव के शिवेंद्र प्रताप सिंह को 7 अवैध रेलवे टिकट के साथ पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि ए टू जेड संचालक आजाद अंसारी अपने दुकान के आगे रेलवे का अधिकृत टिकट सेंटर लिख कर रेलवे टिकट का धधा करता था। जांच के दौरान वे  है।
 उन्होंने बताया कि  दोनों साइबर कैफे से पुलिस ने लैपटॉप और प्रिंटर जब्त कर कार्रवाई की जा रही है। बताते चले की आरपीएफ ने मार्च महीने के अंदर जिले में अवैध रूप से रेलवे टिकट का धंधा करने वाले 9 साइबर कैफे संचालक को गिरफ्तार किया है। इसके अलावे आरपीएफ का इंचार्ज बनने के बाद दीपक कुमार ने जिले अंदर संचालित हो रहे कुल 15 साइबर कैफे के दलालों को  रेल टिकट का धंधा करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है।

Popular posts from this blog

चाकू से हमले कर छात्र ने ऑटो चालक को किया घायल

राहुल कुमार बने इटाढ़ी के नए थानेदार

एसपी ने 281 गार्ड का किया तबादला