होली पर्व को लेकर सुरक्षा आयुक्त ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
बक्सर। होली पर्व को लेकर दानापुर रेल मंडल के सुरक्षा आयुक्त ने बुधवार को बक्सर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर आरपीएफ को कई दिशा निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि होली पर्व में दूसरे प्रदेश से आने वाले रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बक्सर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे सुरक्षा आयुक्त सुरेंद्र नाथ ओझा ने आरपीएफ के साथ बैठक की। बैठक करने के बाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ को कई दिशा निर्देश दिया है। आरपीएफ इंचार्ज दीपक कुमार ने बताया कि सुरक्षा आयुक्त ने स्टेशन की सुरक्षा को लेकर कई मार्गदर्शन दिए है। मुख्य रूप से होली पर्व में दूसरे प्रदेश से आने वाले रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर मुख्य रूप से आए हुए थे। उन्होंने बताया कि होली पर्व में ट्रेन में गश्ती को बढ़ाने के साथ शराब तस्करी को रोकने और शराब तस्कर को गिरफ्तार करने का आदेश जारी किए है।