अपहृत किशोर को पुलिस ने पांच घंटे में किया सकुशल बरामद, दो अपहरण कर्ता गिरफ्तार
बक्सर | इटाढ़ी थाना क्षेत्र के इटाढ़ी बाजार से इंजीनियर के 7 वर्षीय पुत्र को पुलिस ने पांच घंटे में सकुशल बरामद करते हुए दो अपरहरण कर्ताओ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि तीन अपहरण कर्ताओ ने किशोर को अपहरण कर 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग किया था। मामला प्रकाश में आते ही पुलिस हरकत में आई और पांच घंटे के कड़ी मस्कत के बाद किशोर को बरामद किया है।
एसपी नीरज कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गुरुवार को इटाढ़ी बाजार निवासी इंजीनियर रामाशीष मिश्रा ने पुलिस को सूचना दिया कि उनके 7 वर्षीय पुत्र लाडू गोपाल का अपराधियों ने अपहरण कर 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने फिरौती की मांग किए हुए मोबाईल के लोकेशन के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो अपहरण कर्ताओ को गिरफ्तार करते हुए किशोर सकुशल बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि अपहरण कर्ता पिछले कुछ महीने से उनके मकान में किराएदार के रूप रहता था। उनके ससुर से कुछ जमीन की खरीदारी किया था।
जिसका बकाया पैसा भुगतान करने को लेकर उनके ससुर द्वारा दबाव दिया जा रहा था। पैसे की भुगतान करने को लेकर अपहरणकर्ता पैसा चुकता करने को लेकर अपने भाई के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रचा था।उसने अपने गांव के एक अन्य व्यक्ति को बुलाकर अपहरण की वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान गाजीपुर जिले गहमर थाना क्षेत्र बघौत गांव के सुरेंद्र यादव और राजेश यादव के रूप में किया है। वही फरार तीसरा सहयोगी की पहचान गिरफ्तार अपराधी के गांव के प्रमोद यादव के रूप में किया गया है जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।