चोरी के मोबाइल के साथ स्टेशन से चोर गिरफ्तार

 बक्सर | रेलवे स्टेशन से पुलिस ने एक चोर को मुंबई जनता एक्सप्रेस के रेल यात्री का मोबाइल चोरी कर भागते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि रात्रि में आरपीएफ ने स्टेशन  यात्रियों के सुरक्षा में तैनात थी। उसी दौरान पुलिस के एक युवक संदिग रूप में नया फुट ओवर पुल के पास से हिरासत में लेकर जांच किया तो उसके पास  कीमती मोबाईल बरामद हुआ। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने बताया कि मुंबई जनता एक्सप्रेस में एक रेल यात्री मोबाईल को चार्ज में लगा सोया हुआ था।
 उसी का मोबाईल चोरी किया हु। पुलिस ने मोबाइल जब्त करते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ इंचार्ज दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान चोरी के मोबाइल के साथ चोर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चोर की पहचान रोहतास जिले के संझौली थाना के उदयपुर गांव के मोहन सिंह के पुत्र रोहित कुमार के रूप में किया गया है। उन्होंने बताया कि रेल यात्री के समान चोरी करने के जुर्म में जीआरपी पुलिस ने जेल भेज दिया है।

Popular posts from this blog

चाकू से हमले कर छात्र ने ऑटो चालक को किया घायल

राहुल कुमार बने इटाढ़ी के नए थानेदार

एसपी ने 281 गार्ड का किया तबादला