पिकअप लूट कांड में संलिप्त तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बक्सर | नवानगर थाना क्षेत्र के एनएच 30 के पड़रिया गांव के पास से लूटी गई पिकअप को पुलिस ने बरामद करते हुए तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि 21 मार्च के रात्रि में तीन अपराधियों ने कट्टा के बल पर प्राचुन के सामान से लोड पिकअप को लूट लिया था। पुलिस ने गुप्त सूचना पर वाहन जांच के दौरान दो अपराधियों को एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो दो अपराधियों ने पिकअप लूट कांड की वारदात को स्वीकार किया।
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर घटना में संलिप्त तीसरे सहयोगी को भी गिरफ्तार करते हुए पिकअप को भी बरामद कर लिया है। एसपी नीरज कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पिकअप लूट कांड में संलिप्त तीनो अपराधियों को कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान रोहतास जिले के सुसुधा गांव मुकेश कुमार, बादल कुमार और अनीश कुमार के रूप में किया गया है। उन्होंने बताया कि अपराधियों के निशानदेही पर पिकअप बरामद करते हुए वारदात में उपयोग किए गए आर्म्स और बाइक को भी जब्त कर लिए गया है।