खून की होली में दो घायल, गम्भीर स्थिति में इलाज जारी


बक्सर – पुरे बिहार में एक तरफ लोक खुसी और गम भुलाकर एक दुसरे को रंग गुलाल लगाकर होली माना रहे है. तो वही राजपुर प्रखंड इलाके में आपसी रंजिस को लेकर खून की होली खेली गई है. खून की होली में दो व्यक्ति गम्भीर रूप से जख्मी हो गए. दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भारती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पहली घटना राजपुर के उत्मपुर गाव में देर रात आपसी विवाद में हुई गोलीबारी में एक तीसरे व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया.
 वही दूसरी घटना धनसोई इलाके के कुडवा गाव के हनुमान मन्दिर के पुजारी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मरकर घायल कर दिया. घटना के जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जाच में जुट गई. जानकारी के मुताबिक राजपुर थाना के उत्मपुर गाव के अरविन्द पाल और रजनीश सिह के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था .तभी गाव के प्रिंस मामले को सुलझाने के लिए पहुचे तभी रजनीश द्वारा चली गई गोली बीच बचाव कर रहे प्रिंस को जा कर लग गई. गोलीबारी में घायल प्रिंस को छोड़ दोनों मौके से फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ग्रामीणों ने घायल को अस्पताल लेकर गए जहा से वेहतर इलाज के लिए डाक्टर ने बनारस रेफर कर दिया. 

पुलिस अभी इस मामले को सुलझा भी नही पाया तभी, धनसोई थाना के कुडवा गाव के मन्दिर के पुजारी को अपराधियों ने गोली मरकर घायल कर दिया. सदर डीएसपी गोरख राम ने बताया कि राजपुर और धनसोई थाना इलाके में हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस जाच कर रही है. उन्होंने बताया कि गोलीबारी में घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है. दोनों वरदात आपसी रंजिस का प्रतीक रो रहा है. जो भी आरपी होगे पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेज देगी.

Popular posts from this blog

चाकू से हमले कर छात्र ने ऑटो चालक को किया घायल

राहुल कुमार बने इटाढ़ी के नए थानेदार

एसपी ने 281 गार्ड का किया तबादला