होली पर्व को लेकर पुलिस निकली फ्लेग मार्च


बक्सर | होली पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न करने को लेकर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लेग मार्च निकल कर लोगो को जागरूक किया. पुलिस ने शहरी इलाके के साथ ग्रामीण इलाको में फ्लेग मार्च कर पर्व में विघ्न बाधा दलने वालो को पहले ही संचेत कर दिया है की उपद्रव फेलाने पर पुलिस बख्सेगी नही. पुलिस की कार्यवाई को देखते हुए सखते में पड़ गया है. वही, पुलिस द्वारा निकले गए फ्लेग मार्च से आम लोगो को सुरक्षा को लेकर निरिभिक दिखे. 
पुलिस ने फ्लेग मार्च के दौरान शराबी और शराब तस्कर पर विशेष नजर बाई हुई थी .जिस गाव में पुलिस गई वह के पूर्व शराब तस्कर की गतिविध की जानकारिय ली. सदर डीएसपी गोरख राम ने बताया कि होली पर्व और शबे ए बारात को शांतिपूर्ण मानाने को लेकर पुलिस दोवरा फ्लेग मार्च निकला गया था. पुलिस ने फ्लेग मार्च से शरारती और उपद्रवियों के साथ शराब तस्करों की हर गतिविधि पर नजर रख रही है. होली में हुडदंग करने वालो पर पुलिस क़ानूनी कार्यवाई करेगी.उन्होंने बताया कि पुलिस शहरी इलाके साथ मुफ्फसिल इलाको में फ्लेग मार्च निकाली थी. उन्होंने बताया कि लोगो को जागरुकत करते हुए कहा गया है की किसी भी समय पर्व में कोई समस्या या विघ्नबधा कोई डालता है तो पुलिस को तत्काल सूचना दे.

Popular posts from this blog

चाकू से हमले कर छात्र ने ऑटो चालक को किया घायल

राहुल कुमार बने इटाढ़ी के नए थानेदार

एसपी ने 281 गार्ड का किया तबादला