बावन भगवान का बनेगा विशाल टैटू-पाठक
बक्सर। बावन भगवान का विशाल टैटू बनाने की योजना बनाई जा रही है। ताकि, बक्सर का भी मानचित्र पर एक बड़ा नाम अंकित किया जा सके।उक्त बाते खरवनिया गांव निवासी मिथलेश पाठक ने बताया। खरवनिया में हुए लक्ष्मीनारायण महा यज्ञ के सफल आयोजन के बाद यज्ञ करता मिथलेश पाठक ने प्रेस वार्ता आयोजित कर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बक्सर जिले में गुजरात जैसा एक बिशाल टैटू का निर्माण करने की योजना है।
उन्होंने बताया कि जिस तरह गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का विशाल टैटू का निर्माण कर उनका नाम रोशन किया जा रहा है। उसी तर्ज पर बक्सर जिले बावन भगवान का एक विशाल टैटू का निर्माण कर देश में नाम करने की योजना है।जिसको लेकर अपने शागिर्द और साधु संतों के साथ मिलकर योजना तैयार किया जा रहा है। टैटू बनाने को लेकर जगह को भी चिन्हित किया जा रहा है। जगह चिन्हित होते ही शिलान्यास कर दिया जाएगा।
शहर में स्वामी जी के नाम पर चलेगा लंगर
शहर में मुफ्त का लंगर चलने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जियर बाबा के नाम से एक ट्रस्ट बना कर वर्ष 2023 और 2024 के बीच में लंगर की शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने ने बताया कि चरित्रवन स्थित गंगा किनारे एक मठ का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जहा बाहर से आने वाले असहाय लोग रुक कर भोजन कर सकते है।