शराब तस्करी पर ड्रोन से की जा रही है निगरानी



बक्सर। उत्पाद विभाग शराब तस्करी पर नकेल कसने को लेकर ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी है। उत्पाद पुलिस ने शुक्रवार को जिले के दो थाना क्षेत्र के गांव में शराब की निगरानी को लेकर ड्रोन उड़ाया। लेकिन, पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई। बताया जा रहा है उत्पाद पुलिस ने धनसोई थाना क्षेत्र के छतरपुर मुसहरी गांव और इटाढ़ी थाना क्षेत्र के पसहरा लाख के पास ड्रोन उड़ा कर पूरे गांव का जायजा लिया। 
उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देश पर शराब तस्करी पर रोक लगाने को लेकर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। इसी कड़ी के तहत इटाढ़ी और धनसोई थाना इलाके में शुक्रवार को ड्रोन से निगरानी की गई। हालांकि, पुलिस को इस बार सफलता नहीं मिली। उन्होंने बताया कि पुलिस लगतार निगरानी करते हुए शराब माफियाओं के विरोध बड़ा एक्शन लेगी। उन्होंने बताया कि ड्रोन के मार्फत से घर के आसपास या बधार में रखें शराब को देखते ही पुलिस द्वारा छापामारी कर उसे बरामद करेगी।

Popular posts from this blog

चाकू से हमले कर छात्र ने ऑटो चालक को किया घायल

राहुल कुमार बने इटाढ़ी के नए थानेदार

एसपी ने 281 गार्ड का किया तबादला