शराब तस्करी रोकने के लिए लीकर टास्क फोर्स का गठन
जिले के चार अंचल बना हॉटस्पॉट, पुलिस की गश्ती बढ़ी
बक्सर। होली पर्व में शराब तस्करी को रोकने को लेकर पुलिस ने जिले के चार अंचल को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए लिकर टास्क फ़ोर्स की गठन कर दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस होली में शराब और शराबियो पर नकेल लगाने को लेकर बड़ी कदम उठाई है। पुलिस ने जिले हॉटस्पॉट के अलावे पूर्व में शराब बनाने वाले जगहों को भी चिन्हित करते हुए कार्रवाई में जुट गई है। इसके अलावे पुलिस पूर्व के शराब मफ़िआओ की सूचि तैयार किया है जो शराब धंधे में संलिप्त है।
उसकी हर गतिविधि पर नजर रख रही है।पुलिस ने जिन चार हॉटस्पॉट को चिन्हित किया है उसमे से मुख्य रूप से ब्रह्मपुर, डुमरांव, बक्सर और चौसा शामिल है। इसके अलावे पूर्व में जहा से लगातार शराब की बड़ी खेप पकड़ी जाती रही है वैसे भी इलाके को चिन्हित किया गया है। एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि होली पर्व के अवसर पर शराब की खपत बढ़ जाती है। जिसको देखते हुए शराब तस्करों द्वारा बड़े पैमाने पर शराब की बड़ी खेप पहले से ही भंडारण किया जाता है।
इसको देखते हुए इस बार होली के पहले ही शराब तस्करों के विरुद्ध जिले में महा अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से जिले के ब्रह्मपुर, डुमरांव, बक्सर और चौसा अंचल को चिन्हित किया गया है। जहां शराब अधिक मात्रा में सप्लाई की जाने की सूचना है। जिसको देखते हुए चारों अंचलों में अलग-अलग लीकर टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है। इसके अलावे जहां पूर्व में देशी शराब निर्माण की भट्ठियां ध्वस्त की गई थी। ऐसे हॉट स्पॉट क्षेत्र पर टीम की विशेष निगाह रहेगी। जिले में शराब तस्करों के प्रवेश का मार्ग मुख्य रूप से उन्हें चिन्हित चार अंचलों से जुड़ा है। जिले में तस्करों के प्रवेश के सभी मार्गों की पुलिस लगातार निगरानी कर रही है।