A TO Z साइबर कैफे में छापेमारी रेल टिकट के साथ दलाल गिरफ्तार


NEWS4BXR : बक्सर। आरपीएफ ने A to z साइबर कैफे में छापेमारी करते अवैध रेलवे टिकट के साथ दलाल को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार के ए टू जेड साइबर कैफे संचालक बिना लाइसेंस लिए रेलवे टिकट का कारोबार करता था। जिसकी सूचना आरपीएफ को मिली थी। पुलिस ने छापेमारी करते हुए कैफे से 31 रेलवे के ई-टिकट बरामद करने के बाद संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उसने बताया कि टिकट कारोबार का धंधा काफी दिनों से किया जा रहा था। 
पुलिस ने अवैध रूप से रेलवे टिकट काटने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार टिकट दलाल की पहचान शाहिद हसन के रूप में किया गया है। आरपीएफ इंचार्ज दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए साइबर कैफे से रेलवे के अवैध रूप से बनाए गए 31 ई-टिकट के साथ पुलिस ने कंप्यूटर और प्रिंटर को जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि शहीद हसन अवैध रूप से A TO Z कैफे सेंटर में रेलवे के टिकट की दलाली कर अधिक पैसा लेकर टिकट बनाता था।उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Popular posts from this blog

चाकू से हमले कर छात्र ने ऑटो चालक को किया घायल

राहुल कुमार बने इटाढ़ी के नए थानेदार

एसपी ने 281 गार्ड का किया तबादला