11 वर्ष के संघर्ष के बाद बक्सर जिला का हुआ स्थापना
जिले के 32 वें स्थापना दिवस डीएम और एसपी ने जिले वासियों को दी शुभकामनाएं
बक्सर। जिले के 32 वें स्थापना दिवस के मौके पर डीएम एसपी ने जिले वासियों को शुभकामनाएं देकर स्थापना दिवस मन रहे है। स्थापना दिवस के मौके पर जिला प्रशासन कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसी कड़ी के तहत सर्व प्रथम जिला प्रशासन ने साइकिल रैली और पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया है।
अहले सुबह जिले के डीएम एसपी के साथ जिले के अधिकारियों ने किला मैदान से साइकिल रैली निकली जो शहर होते हुए जिला अतिथि गृह पहुंचा। जहा अधिकारियों ने पर्यावरण बचाने को लेकर पौधरोपण किया। इसके अलावे नगर भवन में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए है। इसके अलावे नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत रामरेखा घाट पर शाम में कार्यक्रम आयोजित किए गए है।
बताते चले की प्राचीन काल से बिहार के प्रवेश द्वार के नाम से विख्यात भोजपुर जिले के बक्सर अनुमंडल को काफी संघर्ष के बाद 17 मार्च 1991 को जिले का दर्जा मिला था।
बक्सर को जिला बनाने के लिए 1980 से लेकर 1990 तक 11 साल के लंबे आंदोलन के बाद 17 मार्च 1991 को बक्सर को जिला बनाया गया था। इस दौरान कई आंदोलन हुए थे। जिसमे करीब 18 प्रमुख लोगों की मौत हो गई थी। जिला बनाने को लेकर संघर्ष समिति द्वारा पांच बार बक्सर बंद बुलाया गया था जो अभूतपूर्व रहा। जिसके 17 मार्च 1991 को बक्सर जिले की स्थापना हुई थी। प्राचीन काल से ही बिहार के प्रवेश द्वार के नाम से विख्यात यह जिला पहले भोजपुर जिला के अंतर्गत आता था। लेकिन जिलेवासियों के 11 साल के लंबे संघर्ष के बाद बक्सर को पहले अनुमंडल उसके बाद जिला घोषित किया गया।