बक्सर | इटाढ़ी थाना क्षेत्र के इटाढ़ी बाजार में एक छात्र ने ऑटो का किराए का विवाद में चालक को चाकू मर कर घायल कर दिया। आरोपी छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछतछ कर रही है। गिरफ्तार छात्र की पहचान इटाढ़ी गांव के गोलू उपाध्याय के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र गोलू उपाध्याय पढ़ने के लिए ऑटो से बक्सर प्रतिदिन आता जाता था। छात्र ने ऑटो चालक किराए के रूप में दस रुपया दे रहा था। लेकिन, चालक ने छात्र से किराए के रूप 15 मांग रहा था। जिसको लेकर कल विवाद हुआ था। आज जब छात्र ऑटो पकड़ने बाजार में आया तो ऑटो चालक छात्र को किराए किए विवाद में ऑटो में नहीं बैठाया। जिसको लेकर छात्र ने ऑटो चालक पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से ऑटो चालक धर्मेंद्र यादव घायल हो गया। हमले के बाद ऑटो स्टैंड में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। मौजूद लोगो ने हमले के बाद आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि आरोपी छात्र को पुलिस हिअर्स में लेकर पूछ ताछ कर रही है। वही, घायल का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि आरोपी...