तेज हवा से गोलम्बर पर गिरा पेड़, टला हादसा

 



सोमवार की देर शाम आई तेज हवा के कारण गोलंबर पर एक नीम का पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने के से चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। गनीमत रहा कि पेड़ की चपेट में कोई नही आया वरना एक बड़ा हादसा हो जाता। 

विज्ञापन
बताया जा रहा है कि देर शाम मौसम खराब होने के साथ तेज हवा बहने लगी। तेज हवा बहने से गोलंबर पर एक नीम का पेड़ गिरने की स्थिति में आ गया। आसपास के लोग पेड़ गिरने की स्थिति को पहले ही भाप लिया और आसपास के लोगों को सुरक्षित वहां से हटा दिया। 


विज्ञापन
लोगों के हटने के कुछ ही देर बाद से गिर गया। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि तेज हवा जैसे ही शुरू हुआ तभी पेड़ गिर गया। बारिश से बचने के लिए पेड़ के पास लोग कुछ लोग खड़े थे सब को सुरक्षित हटाया गया था। पेड़ गिरने से यातायात कुछ देर के लिए बाधित हो गया था। आसपास के लोगों ने रेस्क्यू कर पेड़ को वहां से हटाकर यातायात शुरू कर दिया।

Popular posts from this blog

हर्षों उल्लास के साथ निकाला गया रामनवमी शोभायात्रा

ट्रेन में मोबाइल चोरी करते उचक्का हुआ गिरफ्तार

माया देवी के जीत के लिए प्रचार का कमान संभाले छोटे सिंह