अपनो के बीच पर्व-त्यौहार मनाने दूसरे प्रदेशों लौटने लगे हैं प्रवासी

 

अपनों के बीच पर्व त्योहार मनाने को लेकर दूसरे प्रदेश से प्रवासी अपने प्रदेश लौटने लगे। प्रवासियों के लौटने के कारण ट्रेनों में भीड़ काफी बढ़ गई है। प्रवासियों की सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस पूरी तरह से सतर्क दिख रही है। रेल पुलिस एक तरफ जहां ट्रेनों में गस्ती बढ़ा दी है, तो वहीं रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है। 

विज्ञापन

ताकि, प्रवासियों को कोई ठगी का शिकार नहीं होना पड़े। ज्यादातर मुंबई, दिल्ली, पुणे और बेंगलुरु से आने वाली ट्रेनों से काफी संख्या में प्रवासी लौट रहे। प्रवासियों के लौटने के कारण रेलवे स्टेशन पर चहल कदमी बढ़ गई है। बेंगलुरु से लौटने वाले सोनेलाल, राजेश कुमार, प्रवीण ने बताया कि दशहरा छठ दिवाली मनाने को लेकर अपने घर आए हुए। उन्होंने बताया कि ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मी पूरी तरह से मुस्तैद थी।

विज्ञापन

 जगह जगह पर यात्रियों को जागरूक भी कर रही थी। आरपीएफ इंचार्ज दीपक कुमार ने बताया कि परिवार में प्रवासियों के लौटने के कारण ट्रेनों में काफी भीड़ बढ़ गई है। रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तेद है। रेलवे के अधिकारियों के निर्देश पर ट्रेन में रेल यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है कि किसी अनजान व्यक्ति द्वारा कोई खाद्य पदार्थ देने पर वह खाए नहीं। अपने सामानों को ई सुरक्षा स्वयं करें। अगर किसी तरह की कोई ट्रेन में परेशानी हो तो पुलिस को तुरंत सूचना दे।

Popular posts from this blog

हर्षों उल्लास के साथ निकाला गया रामनवमी शोभायात्रा

ट्रेन में मोबाइल चोरी करते उचक्का हुआ गिरफ्तार

माया देवी के जीत के लिए प्रचार का कमान संभाले छोटे सिंह