शहर में लागू हो गया नए ट्रैफिक प्लान, सख्ती से कराया जाएगा पालन
बाइक पर चलने वाले दोनों लोगों को पहनना होगा हेलमेट
बक्सर शहर में आज से ट्रैफिक के नए नियम जिला प्रशासन लागू कर देगा। ट्रैफिक प्लान को सख्ती से पालन कराने को लेकर जिला प्रशासन ने चार मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी है। वन वे प्लान के दौरान वाहन चालकों को पुलिस नए नियम की भी जानकारी देंगे। इसके साथ ही बिना हेलमेट पहनकर चलने वाले बाइक चालकों से पुलिस जुर्माना भी वसूलेगी। वही, बाइक पर पीछे बैठ कर चलने वाले लोगो को जागरूक करेगी कि बिना हेलमेट पहने बाइक पर सवारी नही करे। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन ने ट्रैफिक के वन वे व्यवस्था के साथ ट्रैफिक नियमों को भी सख्ती से पालन कराने की भी पहल कर रही है। बड़े शहरों की तर्ज पर बक्सर में भी वन वे के साथ बाइक पर चलने वाले दोनों लोगों को हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया है। बक्सर एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि शहर में वन वे व्यवस्था लागू कर दिया गया है। यह व्यवस्था सुबह 9 से सन्ध्या 9 बजे तक लागू रहेगी। वन वे के दौरान जो भी वाहन चालक नियम का उल्लंघन करेगा। उसको पुलिस पहले जागरूक करेगी। उसके बाद अगर लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आएंगे तो उन्हें ट्रैफिक नियम के तहत जुर्माना भी किया जाएगा। इसके साथ ही दोपहिया वाहन बाइक पर चलने वाले चालक के साथ पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया है। बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वाले चालक से पुलिस जुर्माना भी वसूल करेगी।