जातिगत गोलबन्द को लेकर जदयू के दो एमएलसी ने की अलग-अलग बैठक
बक्सर। केंद्र सरकार को सत्ता से उखाड़ने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकतरफ सभी पार्टियों को एक जुट करने में लगे हुए है। उनके नेता आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला स्तर पर मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को एकजुट करने में जुटे हुए है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिले में दो जदयू एमएलसी का अलग अलग एक ही समय में मिलन समारोह आयोजित कर एकजुटता दिखाया। एक तरफ जदयू के उपाध्यक्ष सह एमएलसी संजय सिंह ने राजपूतों की जुटान कर हुंकार भर रहे थे।
दूसरी ओर जदयू के एमएलसी राधाचरण सेठ अपनी जाति के लोगों के साथ बैठक कर एक जुट होने की अपील कर रहे थे। मौके पर सीताराम सिंह समेत कई जदयू दिग्गज नेता मौजूद थे। दोनों नेता की बैठक कुछ ही दुरी पर आयोजित हो रही थी। जदयू के बैठक के बाद जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। बैठक को लेकर दूसरे राजनीतिक पार्टियां तरह तरह के कयास लगा रही है। उपाध्यक्ष संजय सिंह ने मंच से हुंकार भरते हुए कहा कि हमरे जाति के लोग सरकार बनाते भी है और सरकार बिगाड़ते भी है। याद रखना राजपूत एकजुट हो गया तो बड़े बड़े नेता आकर आपके दरवाजा पर कहे रहेंगे। हम जिसको वोट करते है वह पार्टी जीत हासिल करती है। एकजुटता ही राजपूत की पहचान होती है। वही दूसरी ओर राधाचरण सेठ ने कहा कि बनिया समाज की एकजुटता से सरकार बनती है और सरकार बिगड़ती है। वो चाहे पंचायत की सरकार हो या देश की। सभी सरकार पर बनिया समाज मजबूती से अपने वादे पर कायम रहते है। उन्होंने कहा कि बनिया समाज जिसको चाहता है उसको नेता बनाता है।