नवरात्र के पहले दिन से लागू होगा वन वे ट्रैफिक व्यवस्था
ट्रैफिक मानचित्र
बक्सर : नवरात्रि के पहले दिन से शहर में ट्रैफिक का वन वे प्लान लागू हो जाएगा। शहर में जाम से निजात दिलाने को लेकर प्लान को लागू किया जा रहा है। वन वे प्लान लागू हो जाने से आम यात्रियों को शहर में जाम से निजात मिल जाएगा। बताया जा रहा है कि वन वे प्लान के मुताबिक गोलम्बर से स्टेशन जाने वाले वाहनों के लिए दो रूट तैयार किया गया है। वही स्टेशन से शहर में आने जाने वाले वाहनों के लिए पीपी रोड हो कर जाना पड़ेगा। ट्रैफिक लागू करने से पूर्व जिला प्रशासन ने सभी वर्गों के साथ बैठक कर यह फैसला लिया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी से पीपी रोड होकर शहर जाने वाले वाहनों को मुख्य रास्ते से होते हुए मेन रोड होकर पुलिस चौकी आकर निकालना पड़ेगा। वही गोलंबर की तरफ जाने वाले वाहनों को पीपी रोड होते हुए गंगा ब्रिज के पास जाकर निकलना पड़ेगा।उक्त बातें सदर एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा और सदर डीएसपी गोरख राम ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया। धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि शहर में ट्रैफिक वनवे करने को लेकर सभी वर्गों से प्लान मांगा गया था। सभी का प्लान मिलने के बाद प्रशासन ने रूट तैयार कर डीएम और एसपी द्वारा सहमति मिलने के बाद ही लागू किया गया है। ट्रैफिक प्लान लागू हो जाने के बाद शहर में जाम से निजात मिल जाएगा।
कौन कौन रूट पर होगा वन वे लागू
मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य रूप से शहर के पी पी रोड और मेन रोड पर वन वे प्लान लागू किया गया है। गोलंबर सिंडिकेट होकर बाजार में जाने वाले आम लोगों के लिए मुख्य मार्ग होते हुए पुलिस चौकी तक जाना पड़ेगा। इसके अलावे पुलिस चौकी से शहर में जाने वाले वाहनों को पीपी रोड से होकर गुजरना पड़ेगा। अगर बीच बाजार में काम है तो उसके लिए भी प्रशासन ने रूट तैयार किया है। रूट के मुताबिक पीपी रोड से पुस्तकालय रोड होते हुए मेन रोड और पीपी रोड से यमुना चौक से होते हुए मेन रोड होकर पुलिस चौकी जाना पड़ेगा।
13 ट्रैफिक के लिए 72 पुलिसकर्मियों की गई है प्रतिनियुक्ति
वन वे ट्रैफिक व्यवस्था को लागू करने को लेकर पुलिस प्रशासन ने 72 पुलिसकर्मियों कि प्रतिनियुक्ति की गई है।प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों को 13 ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात किया जाएगा। जो सुबह 9 से 9 बजे रात तक 2 शिफ्ट में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रुप से लागू करने को लेकर कार्य करेंगे। सदर डीएसपी गोरखधाम ने बताया कि पूर्व में ट्रैफिक को लेकर 16 पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने के बाद पुलिस बल की संख्या बढ़ाते हुए 72 कर दी गई है। बताया जा रहा है कि शहर के अंबेडकर चौक, ज्योति चौक, पुलिस चौकी, जमुना चौक, मुनीब चौक, सिंडिकेट, गोलंबर समेत 13 पोस्ट बनाया गया है। जहां पर सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे।
बाइक पर दोनों लोग को पहना होगा हेलमेट
सदर एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि बाइक पर चलने वाले दोनो लोग को अब हेलमेट पहना अनिवार्य किया गया है। हेलमेट जाच से पुर पुलिस जागरूकता अभियान चलाएगी। जागरूकता के बाद पुलिस बिना हेलमेट पहनकर चलने वाले बाइक सवार से जुर्माना वसूल करेगी। उन्होंने बताया कि अभियान के बाद नवरात्रि से हेलमेट जांच प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सरकार के निर्देशानुसार बिना हेलमेट पहनकर चलने वाले बाइक चालक के साथ पीछे बैठे हुए लोगो से जुर्माना वसूला जाएगा।