नगर परिषद चुनाव में एक प्रत्याशी का नामांकन पत्र हुआ रद्द
बक्सर : नगर निकाय चुनाव के मानांकन पत्र की जांच परक्रिया ख़त्म होने के साथ ही नाम वापसी को लेकर कवायद तेज हो गई है। नामांकन पत्र जांच के दौरान वार्ड संख्या 13 के एक प्रत्याशी का नामांकन फार्म को त्रुटि के कारण रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि वार्ड संख्या 13 के वार्ड पार्षद पद के लिए इन्द्रकांत तिवारी ने नामांकन किया था। नामांकन फार्म में त्रुटि होने के कारण फार्म को रद्द किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक नगर परिषद क्षेत्र में तीन पदों के लिए कुल 276 लोगों ने नामांकन किया था। जिसमे मुख्य पार्षद के लिए 18 उप मुख्य पार्षद के लिए 11 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था। इसके अलावे वार्ड पार्षद के लिए कुल 247 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। जिसमे एक प्रत्याशी का नामांकन फार्म रद्द हुआ है। नामांकन पत्र रद्द होने के बाद वार्ड संख्या में दो प्रत्याशी के साथ मैदान में कुल 246 प्रत्याशी बच गए है। नामांकन पत्र जांच के दौरान अनुमंडल कार्यालय में पुरे दिन गहमा गहमी का माहौल कायम रहा। प्रत्याशी या उसके प्रस्तावक अपना नामांकन पत्र को लेकर जानकारी जुटाने में लगे रहे।
24 सितम्बर तक प्रत्याशी ले सकते नाम वापस
नामांकन पत्र जांच प्रक्रिया के बाद अब प्रत्याशियों के बीच नाम वापसी को लेकर कवायद तेज हो गई है। नाम वापसी को लेकर प्रत्याशियों के बीच जोड़ घटाव का सिलसिला जारी है। चुनाव आयोग ने 22 से 24 सितम्बर तक का तिथि निर्धारित किया है। 24 सितम्बर के अंदर नाम वापस लेने के बाद चुनाव चिन्ह वंटित किया जाएगा। अनुमान लगया जा रहा है कि कई वार्ड पार्षद के साथ मुख्या पार्षद के प्रत्याशियों का नाम वापस लेन सकते है। क्योकि, कई वार्ड पार्षद एक से दो वार्ड और कई प्रत्याशी दो सेट में नामांकन फार्म जमा किया है। मुख्य पार्षद के लिए दो से तीन प्रत्याशियों का नाम वापस लेने को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। हलाकि, 24 सितम्बर के बाद ही फिगर साफ हो पाएगा की कौन प्रत्याशी ने अपना नाम वापस लिया है।
क्या कहते है अधिकारी
276 प्रत्याशियों ने नगर परिषद चुनाव में अपना नामांकन किया था। सभी का नामांकन फार्म सही पाया गया है। केवल एक प्रत्याशी का नामांकन फार्म को डाटा उपलब्ध नहीं कराने को लेकर रद्द किया गया है।- धीरेन्द्र मिश्रा निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर