अपराध और नशा मुक्त समाज बनाने को लेकर पुलिस की पहल शुरू


बक्सर | अपराध और नशा मुक्त समाज बनाने को लेकर इटाढ़ी थाना पुलिस ने भीतिहार गाव से जागरूकता अभियान की शुरुआत शनिवार से कर दिया है. अपराध और नशा मुक्त अभियान पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर शुरू किया गया है.
 पुलिस के इस अभियान में जनप्रितिनिधियो ने बढ़ चढ़ कर अपनी सहभागिता दिखाया है. अपराध और नशा मुक्त समाज को लेकर ग्रामीणों ने नशे का सेवन नहीं करने को लेकर संकल्प लिया. ग्रामीणों ने आजीवन नशा नहीं करने का संकल्प लेते हुए पुलिस को अपराध नियन्त्रण में पूरी तरह से सहयोग करने की बात कही. जन संवाद कार्यक्रम में थाना पुलिस के साथ सदर डीएसपी गोरख राम भी मौजूद रहे. पंचायत के मुखिया ने पुलिस की पहल की सराहना करते हुए कहा कि नशा मुक्त समाज का निर्माण एक व्यक्ति के जागरूकता से संभव नहीं हो सकता है. इस अभियान को पुरे पंचायत के सभी घरो तक पहुचाने के लिए सभी को अभियान में जुड़ना होगा. उन्होंने कहा कि नशा मुक्त पंचायत का निर्माण करने को लेकर एक मुहिम चलाकर इस पंचायत को राज्य में एक मॉडल के रूप में देखना है. जिसे पुरे बिहार एक सिख के रूप में ले. थाना प्रभारी राहुल कुमार ने कहा कि अपराध और नशा मुक्त समाज का निर्माण एक व्यक्ति से संभव नहीं होता है.इसमें सभी को एक होकर अपने पंचायत और गांव को आगे लाना होगा. उन्होंने युवाओ को नशा नही करने को लेकर एक बड़ी बात कहे. राहुल कुमार ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि नशा नहीं नौकरी पाने की तैयारी करें. तैयारी जो भी कमी हो वे पूरी करने की प्रयास करुगा. डीएसपी गोरख राम ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि अपराध और नशा छोड़कर नोकरी और व्यवसाय की तलास में जुटे.

Popular posts from this blog

चाकू से हमले कर छात्र ने ऑटो चालक को किया घायल

राहुल कुमार बने इटाढ़ी के नए थानेदार

एसपी ने 281 गार्ड का किया तबादला