रामनवमी पर्व को लेकर पुलिस ने निकल फ्लैग मार्च

बक्सर : रामनवमी के पूर्व संध्या पर बक्सर पुलिस ने शनिवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च नगर थाना से शुरू हुआ पूरे शहर भ्रमण करने के बाद नगर थाना के पास आकर समाप्त हो गया। 
बताया जा रहा है कि रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकली थी। फ्लैग मार्च पुलिस इंस्पेक्टर मुकेश कुमार के नेतृत्व निकाला गया था।पुलिस इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से भयमुक्त रूप से मानने को लेकर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया था। 
फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को जागरूक भी किया गया। लोगो जागरूक करते हुए बताया गया कि किसी भी विकट परिस्थिति में पुलिस को तत्काल सूचना दे। ताकि, समय रहते पुलिस समस्या का समाधान कर लोगो को भयमुक्त किया जा सके।
उन्होंने बताया कि  फ्लैग मार्च नगर थाना से शुरू हुआ मेन रोड होते हुए सिंडिकेट, गोलंबर से सारीपुर, पीपी रोड से नगर थाना तक मार्च किया गया। फ्लैग मार्च में नगर थाना कोतवाल दिनेश मालाकार, औद्योगिक थाना प्रभारी, मुकेश कुमार, एससी-एसटी थाना प्रभारी नंदू कुमार, महिला थाना प्रभारी कंचन कुमारी के साथ ट्रैफिक प्रभारी अंगद सिंह के अलावे काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी।             

Popular posts from this blog

चाकू से हमले कर छात्र ने ऑटो चालक को किया घायल

राहुल कुमार बने इटाढ़ी के नए थानेदार

ट्रेन में मोबाइल चोरी करते उचक्का हुआ गिरफ्तार