बहन के पास जा रहे युवक ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

 
बक्सर | शुक्रवार को बक्सर चौसा रेल लाइन के बीच एक युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई। मृतक युवक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नदांव गांव नवीन कुमार राम के पुत्र अजीत कुमार के रूप में हुई। 
बताया जा रहा है कि अजित कुमार फरक्का एक्सप्रेस से लखनऊ अपनी बहन के पास जा रहा था। ट्रेन बक्सर चौसा स्टेशन के बीच ठोरा नदी के पास ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई। आसपास के लोग ट्रैक पर शव देख रेल पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शॉ के पास जांच किया तो आधार कार्ड के आधार पर मृतक युवक की पहचान हुई। पुलिस ने मामले की जानकारी चौकीदार के माध्यम से परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन ने बताया कि मृतक युवक अजीत कुमार लखनऊ अपनी बहन के पास फरक्का एक्सप्रेस से जा रहा था। वे कैसे ट्रेन की चपेट में आ गया। आरपीएफ इंचार्ज दीपक कुमार ने बताया कि  स्थानीय लोगो के सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच किया तो मृतक युवक की पहचान नदांव गांव के अजीत कुमार के रूप में हुई। मृतक के पास आधार कार्ड, मोबाइल और रेलवे का टिकट बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि ट्रेन से कैसे युवक रेलवे ट्रैक पर आया इस मामले की जांच किया जा रहा है।

Popular posts from this blog

चाकू से हमले कर छात्र ने ऑटो चालक को किया घायल

राहुल कुमार बने इटाढ़ी के नए थानेदार

एसपी ने 281 गार्ड का किया तबादला