बम ब्लास्ट में एक की मौत एक जख्मी


बक्सर | नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के पुराना भोजपुर गांव में बम ब्लास्ट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वही, एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गया है। बताया जा रहा है कि भोजपुर गांव के सरयू गोड़ अपने घर में बम बना रह था। 
उसी दौरान बम किसी कारण से ब्लास्ट कर गया। जिसमे बाप बेटा जख्मी हो गए और बेटे की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रेम चंद्र गोड़ के रूप में की गई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।बताया जा रहा है कि सरयू गोड़ पट्खा बनाकर शादी विवाह छोड़ने का काम करते थे। जिसका विरोध उसका बेटा कर रहा था। एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पटाखा बनाने के दौरान हादसा हुआ है।जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि एक एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। उन्होंने बताया बताया कि जख्मी का कहां इलाज चल रहा है पुलिस जांच कर रही है।

Popular posts from this blog

चाकू से हमले कर छात्र ने ऑटो चालक को किया घायल

राहुल कुमार बने इटाढ़ी के नए थानेदार

एसपी ने 281 गार्ड का किया तबादला