जेल में डीएम एसपी के नेतृत्व में सेंछापेमारी, खैनी गुटखा समेत कई सामान बरामद
बक्सर | बक्सर सेंट्रल जेल में डीएम एसपी के नेतृत्व में चार घंटे तक छापेमारी की गई। छापेमारी में पुलिस ने खैनी गुटखा समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद किया है।बताया जा रहा है कि गृह विभाग के निर्देश पर विधि व्यवस्था को लेकर छापेमारी की गई है। वही, इस छापेमारी से कई कयास लगाए जा रहा है।
क्योकि, पिछले दिनों जेल में बंद कुख्यात अपराधी संदीप यादव ने भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव के साथ वीडियो कॉल बात किया था। वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। हालांकि, डीएम अमर समीर ने बताया कि विधि व्यवस्था को लेकर जेल में गृह विभाग के निर्देश पर छापेमारी की गई है छापेमारी के दौरान पुलिस ने अलग अलग सेलो से खैनी गुटखा समेत कई खाद्य सामग्री बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक छापेमारी अहले सुबह चार बजे शुरू जो आठ बजे तक की गई है। छापेमारी में डीएम एसपी के साथ एसडीओ और डीएसपी के अलावे आधा दर्जन थाना प्रभारी पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद थी।