रोटरी क्लब ने स्टेशन प्रबंधक को दिया दो व्हील चेयर
बक्सर | रोटरी क्लब के सदस्यों ने बक्सर रेलवे स्टेशन प्रबंधक को दो व्हील चेयर रेलवे यात्रियों के सहूलियत के लिए दान में दिया है।
बताया जा रहा है कि रोटरी क्लब के अध्यक्ष सौरभ तिवारी के पिता प्रो. श्रीनिवास तिवारी ने एक व्हील चेयर और एक कोषाध्यक्ष अनिल मानसिंहका ने अपने पिता स्व. विजय मानसिंहका के स्मृति में दिया है। अध्यक्ष सौरभ तिवारी ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर पर पहुंचने वाले दिव्यांगों की समस्या को देखते हुए पिता श्रीनिवास तिवारी ने एक व्हील चेयर को रोटरी के माध्यम से डोनेट किया है।वही एक व्हील चेयर रोटरी जिला कोषाध्यक्ष अनिल मानसिंहका ने अपने पिता स्व. विजय मानसिंहका के स्मृति में दिया है। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर दो व्हील चेयर हो जाने से दिव्यांग रेल यात्रियों को आने जाने में समस्या काम हो जाएगी। मौके पर रोटरी बक्सर के रो॰ संजय सर्राफ़, रो॰ सौरभ तिवारी, रो॰ दीपक अग्रवाल, रो० अनिल मानसिंहका, रो॰ गोपाल केसरी, रो॰ विनय कुमार सिंह, रो॰ आशुतोष अस्थाना, रो॰ रविकिरण, रो॰ राजेश केसरी, रो॰ राजकुमार सिंह, रो॰ एस॰ एम॰ साहिल, रो॰ सुमित मानसिंहका मौजूद थे।