रामनवमी जुलूस के दौरान शहर की बिजली रहेगी गुल




बक्सर | रामनवमी जुलूस शोभायात्रा के दौरान शहर की बिजली को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
 जुलूस में भीड़ के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हो जिसको लेकर बिजली कम्पनी ने जुलुस वाले क्षेत्र में पावर को  शटडाउन   कर देगी। उपभोक्ताओं को कोई परेशानी नहीं इसको लेकर बिजली कंपनी के अभियंताओं ने लोगो जरूरत के अनुसार बिजली संबंधित कार्य पहले करने की सलाह दिया है। बिजली कंपनी के बक्सर अभियंता शिव कुमार ने बताया कि रामनवमी शोभायात्रा जुलूस के समय शहर के पावर को शटडाउन करने का निर्देश बिजली कंपनी के वरीय अभियंताओं ने एक आदेश जारी किया है।इसके अलावे जिले वरीय अधिकारियों का  निर्देश प्राप्त हुआ है कि रामनवमी जुलूस में काफी संख्या में श्रद्धालुओ की भीड़ रहती है। भीड़ भाड़ को देखते हुए कम्पनी ने फैसला लिया है की जुलूस के दौरान शहर की बिजली सेवा को बधित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि  जुलूस समाप्ति के बाद पुनः सेवा को तत्काल भल कर दी जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया है कि  समय रहते घर के बिजली संबंधित कार्य को ससमय पूरा कर ले।        

Popular posts from this blog

हर्षों उल्लास के साथ निकाला गया रामनवमी शोभायात्रा

ट्रेन में मोबाइल चोरी करते उचक्का हुआ गिरफ्तार

माया देवी के जीत के लिए प्रचार का कमान संभाले छोटे सिंह